VIDEO: राहुल गांधी ने शुरू किया व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट, गरीबों और मजदूरों के लिए उठाएंगे न्याय की आवाज; युवाओं से की जुड़ने की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के गरीब और मेहनतकश वर्ग के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है. उन्होंने इस मुहिम का नाम 'व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट' रखा है.

VIDEO: राहुल गांधी ने शुरू किया व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट, गरीबों और मजदूरों के लिए उठाएंगे न्याय की आवाज; युवाओं से की जुड़ने की अपील
Photo- X/@RahulGandhi

Rahul Gandhi's White T-Shirt Movement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के गरीब और मेहनतकश वर्ग के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है. उन्होंने इस मुहिम का नाम 'व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट' रखा है. राहुल गांधी का कहना है कि मोदी सरकार ने गरीबों और श्रमिकों की अनदेखी कर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है. राहुल गांधी ने 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सरकार का ध्यान सिर्फ़ चंद पूंजीपतियों को और अमीर बनाने पर है. गरीब वर्ग, जो अपने खून-पसीने से देश को आगे बढ़ा रहा है, वह लगातार अन्याय और अत्याचार का शिकार हो रहा है. उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

राहुल गांधी ने युवाओं और श्रमिकों से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस समय हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि वह इन ग़रीबों और श्रमिकों के लिए न्याय की लड़ाई में साथ खड़ा हो.

ये भी पढें: Bareilly Court Issues Notice to Rahul Gandhi: बरेली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी को जारी किया तीसरा समन, पूछताछ के लिए अदालत में बुलाया

राहुल गांधी ने शुरू किया व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट

इस आंदोलन से कैसे जुड़ें ?

राहुल गांधी ने इस मुहिम से जुड़ने के लिए एक वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया है. जो भी व्यक्ति इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहता है, वह इस वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकता है या दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकता है.

वेबसाइट: https://whitetshirt.in/home/hin

मिस्ड कॉल नंबर: 9999812024

युवाओं से खास अपील

राहुल गांधी ने खासतौर पर युवाओं से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल टी-शर्ट पहनने का नहीं, बल्कि न्याय और बराबरी के अधिकार के लिए लड़ने का है. व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट का मकसद गरीब और मेहनतकश वर्ग के हक़ के लिए आवाज़ उठाना है.


\