नई दिल्ली: आम जनता पर महंगाई की मार जारी है. 1 जुलाई को सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की कीमत 809 से बढ़कर 834.50 रुपये हो गई है. वहीं 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1,550 रुपये हो गई है. लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला बोला. आम आदमी को झटका! आज से रसोई गैस सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा, कमर्शियल LPG के दाम में 76 रुपये का इजाफा.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव बस जुमलों का ही गिरा है भाव'' उन्होंने इस ट्वीट में #LPGPriceHike भी लिखा है. साथ ही एक ग्राफ भी शेयर किया है, जिसमें मोदी सरकार के कार्यकाल में लगतार बढ़ते LPG के दामों को दिखाया गया है.
राहुल गांधी का ट्वीट
मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव
बस जुमलों का ही गिरा है भाव।#LPGPriceHike pic.twitter.com/lyGqBV2SAB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2021
वहीं पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का आंकड़ा साझा करते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि पिछले साल नवंबर से लेकर जुलाई 2021 तक एलपीजी के दामों में कितनी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ''मोदी है, मुमकिन है!''
पी चिदंबरम का ट्वीट
मोदी सरकार और 2020-2021 में रसोई गैस की कीमतें:
30 नवंबर, 2020: ₹594
1 दिसंबर, 2020: ₹644
1 जनवरी, 2021: ₹694
4 फरवरी, 2021: ₹719
15 फरवरी, 2021: ₹769
1 मार्च, 2021: ₹819
1 जुलाई, 2021: ₹834
मोदी है, मुमकिन है!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 1, 2021
बता दें कि आम जनता महंगाई के चौतरफा अटैक को झेल रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.18 रुपये प्रति लीटर रहा.
ईंधन के बढ़ते दामों के कारण कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं. परिवहन लागत ऊंची होने के चलते दिल्ली के थोक और खुदरा बाजारों में फल-सब्जी की कीमतों में इस सप्ताह और वृद्धि हुई. डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही तो आने वाले हफ्तों में ये खाद्य वस्तुएं महंगी हो सकती हैं.