कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पिटाई पर आग-बबूला हुए राहुल गांधी, कहा- बुज़दिलो की तरह किया प्रहार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पिटाई पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को जमकर कोसा है. पार्टी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस दफ्तर में घुसकर पुलिस ने बर्बरता के साथ कार्यकर्ताओं की पिटाई की.

घायल कांग्रेसी कार्यकर्ता (Photo Credit: Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पिटाई पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को जमकर कोसा है. पार्टी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस दफ्तर में घुसकर पुलिस ने बर्बरता के साथ कार्यकर्ताओं की पिटाई की. जिससे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अटल श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

कांग्रेस कार्यकताओं पर लाठीचार्ज के बाद पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तानाशाही एक पेशा बन गई है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि बिलासपुर में रमन सरकार द्वारा कार्यकर्ताओं के मौलिक अधिकारों पर बुज़दिली से किए गए प्रहार को वहां की जनता सियासी ज़ुल्म के रूप में याद रखेगी.

बता दें कि बिलासपुर जिले में मंगलवार को नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. अग्रवाल के घर पर कचरा फेंकने के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई की. लाठीचार्ज में पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल श्रीवास्तव सहित दर्जन भर से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए.

दरअसल हाल ही में रमन सिंह कैबिनेट के मंत्री अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कचरा कहा था जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री के आवास पर कचरा फेंकने आए थे. वहीं पुलिस ने कार्यवाई को सही बताते हुए कहा कि यह सबकुछ कार्यकर्ताओं को बंगले में कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए किया गया.

Share Now

\