Rahul Gandhi Trolled: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान हाल में एक बच्चा धोती पहने हुए दिखा. उसने शर्ट नहीं पहनी हुई थी. ठंड में शर्टलैस बच्चे के साथ चलते राहुल गांधी पर भाजपा नेता समेत कई लोगों ने नाराजगी जताई है.
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बग्गा ने बच्चे के साथ वाली राहुल गांधी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "4 डिग्री तापमान में, केवल एक बेशर्म व्यक्ति ही एक बच्चे को राजनीति के लिए बिना कपड़ों के घुमा सकता है." राहुल गांधी की इस तस्वीर की काफी लोग आलोचना कर रहे हैं."
4 डिग्री तापमान में राजनीति के लिए एक बच्चे को कपड़े उतार के घुमाना एक बेशर्म ही कर सकता हैं pic.twitter.com/9ZSzitf3EQ— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 6, 2023
भाजपा हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख पुनीत शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "चुनाव आयोग भी राजनीतिक दलों को अपने प्रचार में बच्चों को शामिल करने की अनुमति नहीं देता है, फिर राहुल गांधी ठंड की स्थिति में बच्चे के साथ क्यों चल रहे थे? हम राष्ट्रीय बाल आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ सख्त संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं."
Even the election commission doesn’t allow political parties to involve children in their campaigns, then why Rahul Gandhi was walking with a child in freezing conditions?
We request the @MinistryWCD to take strict note of and an appropriate action against Rahul Gandhi. pic.twitter.com/Awl4fjhOyL
— Puneet Sharma (@iPuneetSharma) January 7, 2023
एक वकील चांदनी प्रीति विजयकुमार शाह ने भी ठंड की स्थिति में बिना शर्ट या टी-शर्ट के बच्चे के साथ चलने पर राहुल गांधी की आलोचना की है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा"इसलिए कांग्रेस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन महज एक फोटो सेशन के लिए बाल शोषण के कृत्य पर उतर आई कांग्रे" title="Share on Koo">