Rahul Gandhi के दक्षिण भारत वाले बयान पर विवाद बढ़ते ही बैकफुट पर कांग्रेस, आनंद शर्मा बोले-मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात नहीं दिखती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केरल में उत्तर और दक्षिण भारत वाले बयान पर सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी लगातार इस मसले पर राहुल को घेरती नजर आ रही है. यही कारण है कि राहुल गांधी के इस बयान के चलते कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पुरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल के बयान में मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात नहीं दिखती है.
नई दिल्ली, 24 फरवरी 2021. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल (Kerala) में उत्तर और दक्षिण भारत वाले बयान पर सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी लगातार इस मसले पर राहुल को घेरती नजर आ रही है. यही कारण है कि राहुल गांधी के इस बयान के चलते कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने पुरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल के बयान में मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात नहीं दिखती है.
बता दें कि पुरे मामले पर आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती. राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को एक समझा है, हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks PM Modi: केरल में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- 4 लोग चला रहे केंद्र की सरकार
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने अपने एक बयान में त्रिवेंद्रम के लोगों की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं 15 साल उत्तर (अमेठी) से एमपी रहा जिससे मुझे अलग किस्म की राजनीति की आदत पड़ गई थी. केरल आना मेरे लिए अच्छा रहा क्योंकि यहां लोग मुद्दों में रूचि लेते हैं. राहुल के इसी बयान पर भाजपा आक्रामक हो गई है. बीजेपी का कहना है कि राहुल अमेठी के लोगों की समझ पर सवाल कैसे उठा सकते हैं.