
अमरावती, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में अभी कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस एक दुसरे पर जमकर हमलावर है. अमरावती में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की ,' बीजेपी के लोग बंद कमरों में छुपकर संविधान की हत्या करते है.
उन्होंने लोगों से पूछा की ,' जब महाराष्ट्र की जनता से उनकी सरकार चोरी की गई , उस मीटिंग में अडानी और अमित शाह बैठे थे, ये मीटिंग सरकार चोरी करने की मीटिंग थी. इस मीटिंग में निर्णय लिया गया था की ,' करोड़ों रूपए देकर एमएलए को ख़रीदा जाएगा. ये भी पढ़े:राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने झांसी की घटना पर जताया दुख
राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
VIDEO | Maharashtra Assembly elections 2024: "PM Modi and members of BJP murder the Constitution from behind closed doors. I want to ask you that when in a meeting attended by Adani, and Amit Shah in which the decision was made to buy MLAs, were they protecting the Constitution?… pic.twitter.com/pzdHC8zjRA
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2024
उन्होंने लोगों से कहा की,' जब आपकी सरकार अमित शाह ने आपसे आपकी सरकार चोरी की तो क्या वे संविधान की रक्षा कर रहे थे. उन्होंने संविधान दिखाते हुए कहा की , 'इसमें कहा लिखा है की ,' महाराष्ट्र की जनता की सरकार को करोड़ों रूपए देकर चोरी किया जाए.
उन्होंने कहा की महाराष्ट्र के हर एक व्यक्ति को पता है की महाराष्ट्र की सरकार की चोरी क्यों की गई थी. उन्होंने कहा की ,' वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई थी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की ,' पीएम मोदी, अमित शाह धारावी के गरीब लोगों की जमीन 1 लाख करोड़ रूपए की जमीन अपने मित्र गौतम अडानी को देना चाहते थे. इसलिए महाराष्ट्र की सरकार चोरी की गई थी.