नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा के संसदीय दल का नेता चुनने को लेकर शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में (Central Hall) एक हुई बैठक हुई. इस बैठक में एक बार फिर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. मां सोनिया गांधी को इस पद के लिए चुनाव जाने पर उन्होंने बधाई दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसके साथ ही विपक्ष पर हमला करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी के 52 सांसदों के साथ ही उनका जमकर मुकाबला करने वाली है.
राहुल गांधी ने मां के बारे में ट्विट करके लिखा है कि सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई. उनके नेतृत्व में, कांग्रेस एक मजबूत और प्रभावी विपक्षी पार्टी साबित होगी, जो भारत के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी. यह भी पढ़े: सोनिया गांधी फिर चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने दिया उनके नाम का प्रस्ताव
Congratulations to Smt Sonia Gandhi on being elected Leader of the Congress Parliamentary Party. Under her leadership, the Congress will prove to be a strong & effective opposition party, that will fight to defend the Constitution of India. pic.twitter.com/iUcdB51tHE
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2019
बता दें कि कांग्रेस पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उसके सिर्फ 52 सांसद ही चुनाव जीतने में कामयाब हुए. जबकि विपक्ष का दर्जा पाने के लिए एक पार्टी के पास कम से कम 55 सांसद होने जरूरी हैं. जो वह आकडा उनके पास नहीं हैं. ऐसे में उनकी पार्टी को सांसद में विपक्ष का दर्जा नहीं मिल पायेगा.आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक है.