सोनिया गांधी के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर राहुल ने दी बधाई, कहा- हमारे 52 सांसद ही बीजेपी के लिए काफी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Image: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा के संसदीय दल का नेता चुनने को लेकर शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में (Central Hall) एक हुई बैठक हुई. इस बैठक में एक बार फिर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. मां सोनिया गांधी को इस पद के लिए चुनाव जाने पर उन्होंने बधाई दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसके साथ ही विपक्ष पर हमला करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी के 52 सांसदों के साथ ही उनका जमकर मुकाबला करने वाली है.

राहुल गांधी ने मां के बारे में ट्विट करके लिखा है कि सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई. उनके नेतृत्व में, कांग्रेस एक मजबूत और प्रभावी विपक्षी पार्टी साबित होगी, जो भारत के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी. यह भी पढ़े: सोनिया गांधी फिर चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने दिया उनके नाम का प्रस्ताव

बता दें कि कांग्रेस पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उसके सिर्फ 52 सांसद ही चुनाव जीतने में कामयाब हुए. जबकि विपक्ष का दर्जा पाने के लिए एक पार्टी के पास कम से कम 55 सांसद होने जरूरी हैं. जो वह आकडा उनके पास नहीं हैं. ऐसे में उनकी पार्टी को सांसद में विपक्ष का दर्जा नहीं मिल पायेगा.आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक है.