राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज किया माफ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज ‘‘माफ’’ किया लेकिन छोटे और सीमांत किसानों को हर साल केवल छह हजार रुपये की मदद की घोषणा की.

राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

भोपाल:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज ‘‘माफ’’ किया लेकिन छोटे और सीमांत किसानों को हर साल केवल छह हजार रुपये की मदद की घोषणा की. गांधी ने दोहराया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) राफेल सौदे में फ्रांस से सीधे बातचीत कर रहा था.

उन्होंने कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी सुनिश्चित करेगी. किसान आभार सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने अंतरिम बजट 2019-20 पेश होने के समय लोकसभा में किसानों को आर्थिक मदद की घोषणा की प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में लगे पोस्टर, राहुल गांधी को भगवान ‘राम’ और PM मोदी को बनाया ‘रावण’

उन्होंने कहा, ‘‘वे फैसले की प्रशंसा कर रहे थे, एक ओर किसानों को केवल 17 रुपये प्रति दिन की मदद की घोषणा की गई जबकि दूसरी ओर, सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों का साढे तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इसे और विभाजित करें तो यह 3.5 रुपये प्रति व्यक्ति है.’’

Share Now

\