सीढ़ियों से नीचे गिरा फोटोग्राफर, राहुल गांधी ने हाथ पकड़कर उठाया, देखें Video

एयरपोर्ट के बाहर पत्रकार और फोटोग्राफर राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे. राहुल गांधी जैसे ही बाहर निकले तो उनकी फोटो क्लिक करने के लिए होड़ मच गई.

सीढ़ियों से नीचे गिरा फोटोग्राफर, राहुल गांधी ने उठाया (Photo Credit: ANI)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा (Odisha) पहुंचे हैं. राहुल गांधी जब भुवनेश्वर एयरपोर्ट (Bhubaneswar Airport) से बाहर निकल रहे थे तभी एक ऐसी घटना घटी जिस पर सबकी नजरें टिकी रह गईं. दरअसल, एयरपोर्ट के बाहर पत्रकार और फोटोग्राफर (Photographer) राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे. राहुल गांधी जैसे ही बाहर निकले तो उनकी फोटो क्लिक करने के लिए होड़ सी मच गई. इसी दौरान एक फोटोग्राफर सीढ़ियों से पीछे लुढ़ककर नीचे गिर पड़ा. सिक्यॉरिटी से घिरे राहुल गांधी तुंरत सीढ़ियों से उतरकर फोटोग्राफर के पास पहुंचे और हाथ पकड़ कर उसे उठाया.

देखें वीडियो-

इस दौरान राहुल गांधी ने फोटोग्राफर से उसका हालचाल भी पूछा. भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर हुई यह घटना किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. गौरतलब है कि राहुल गांधी शुक्रवार को ओडिशा में एक रैली के संबोधन के साथ पार्टी की चुनावी रैली की शुरुआत करने वाले हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी एनडीए, यूपीए रहेगी 170 के नीचे- सर्वे

ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार कई दौरे के बाद राहुल गांधी का यहां दौरा हो रहा है. उनका यह दौरा राज्य में पार्टी कैडर को एकजुट करने के लिए महत्वपूर्ण है, जहां पार्टी के दो विधायकों सहित कई वरिष्ठ नेता हाल में कांग्रेस छोड़ चुके हैं. ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं.

Share Now

\