पीएम मोदी ने राजीव गांधी को बताया भ्रष्टाचारी नंबर-1, राहुल-प्रियंका गांधी ने मिलकर किया पलटवार, कहा- अब बच नहीं पाओगे
राहुल गांधी ने कहा "मोदी जी अब पीएम मोदी का लड़ाई खत्म हो चुकी है. आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है. मेरे पिता के बारे में अपने मन के ऐसे विचार प्रस्तुत करने के बाद आप बच नहीं पाएंगे."
लोकसभा चुनाव की सियासी जंग में पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी हमलवार हो गई है. पार्टी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दोनों ने पीएम के इस बयान पर पलटवार किया है. राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बताए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा "मोदी जी अब पीएम मोदी का लड़ाई खत्म हो चुकी है. आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है. मेरे पिता के बारे में अपने मन के ऐसे विचार प्रस्तुत करने के बाद आप बच नहीं पाएंगे."
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. इसका जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. हां मोदीजी 'यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता'.
बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था. पीएम ने कहा था 'देश आपके पिता को बेशक 'मिस्टर क्लीन' के नाम से जानता है, लेकिन मिस्टर क्लीन का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था.'