Raghav Chaddha In Delhi: जब राहुल गांधी वोट डालने जाएंगे तो वे आम आदमी पार्टी का बटन दबाएंगे और जब अरविंद केजरीवाल वोट देने जाएंगे तो वो पंजे का बटन दबाएंगे -राघव चड्ढा-Video
Credit -ANI

विदेश से लौटने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है और वो दिल्ली में पूरे जोर -शोर से प्रचार कर रहे है. आज उन्होंने आप के उम्मीदवार का प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा की ,' कांग्रेस के नेता इस बार वोट डालने जाएंगे तो वो झाड़ू का बटन दबाएंगे और अरविंद केजरीवाल जब वोट डालने जाएंगे तो वे पंजे का बटन दबाएंगे और कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताएंगे .इंडिया जब -जब किसी से लड़ा है तो इंडिया जीता है. उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के हर परिवार की कम -से- कम 18 हजार रुपये की बचत करवाई. यह भी पढ़े :VIDEO: केजरीवाल के ‘रिंकिया के पापा’ वाले बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार! बोले- मुझे लगा था कि…

देखें वीडियो :