विदेश से लौटने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है और वो दिल्ली में पूरे जोर -शोर से प्रचार कर रहे है. आज उन्होंने आप के उम्मीदवार का प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा की ,' कांग्रेस के नेता इस बार वोट डालने जाएंगे तो वो झाड़ू का बटन दबाएंगे और अरविंद केजरीवाल जब वोट डालने जाएंगे तो वे पंजे का बटन दबाएंगे और कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताएंगे .इंडिया जब -जब किसी से लड़ा है तो इंडिया जीता है. उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के हर परिवार की कम -से- कम 18 हजार रुपये की बचत करवाई. यह भी पढ़े :VIDEO: केजरीवाल के ‘रिंकिया के पापा’ वाले बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार! बोले- मुझे लगा था कि…
देखें वीडियो :
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने प्रतापगंज में रोड शो के दौरान कहा, "इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब वोट डालने जाएंगे तब वो झाड़ू का बटन दबाएंगे और जब अरविंद केजरीवाल वोट डालने जाएंगे वो पंजे का बटन दबाएंगे। ये है INDIA गठबंधन..." pic.twitter.com/UOcca1aKn2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024













QuickLY