बिहार: तेजस्वी के संबंध में पूछे जाने पर पत्रकारों पर ही भड़की राबड़ी
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भाग लेने नहीं पहुंचे. इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछे जानें पर वह पत्रकारों पर ही झल्ला उठी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से पटना में नजर नहीं आए हैं.
पटना : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद (Tejashwi Yadav) यादव भाग लेने नहीं पहुंचे. इस संबंध में जब उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) से पूछा गया तो वह पत्रकारों पर ही झल्ला उठी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तेजस्वी आपके ही घर में हैं. राबड़ी देवी विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंची, तब राजद के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान पत्रकारो ने जब राबड़ी देवी से तेजस्वी यादव के संबंध में पूछा तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा, "तेजस्वी आपके ही घर में हैं." इधर, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद नेतृत्वविहीन नहीं है. उन्होंने कहा, "वे नहीं होंगे तो उनकी जगह कोई और संभालेगा." उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जल्द ही तेजस्वी यादव आएंगे.
यह भी पढ़ें : बिहार: पटना में राबड़ी देवी के घर पर हुई महागठबंधन की बैठक, कांग्रेस का एक भी नेता नहीं हुआ शामिल
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद 29 मई को हुई राजद की समीक्षा बैठक के बाद से तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से पटना में नजर नहीं आए हैं. इसको लेकर राजद के विरोधी लगातार तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं.