नवजोत सिद्धू को लेकर फिर गरमाई पंजाब की सियासत: मोहाली में लगे राजनीति छोड़ो के पोस्टर, लोगों ने कहा- हम करे रहे इस्तीफे का इंतजार
मोहाली में कई जगहों पर सिद्धू के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में सिद्धू को राजनीति छोड़ने की नसीहत दी गई है. इन पोस्टर्स में नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति छोड़ो लिखा हुआ है. पोस्टर्स में पूछा गया है कि 'आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं. समय आ गया है कि आप अपने किए हुए ऐलान को पूरा करें.
पंजाब में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सियासत एक बार फिर गर्मा गई है. मोहाली में कई जगहों पर सिद्धू के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में सिद्धू को राजनीति छोड़ने की नसीहत दी गई है. इन पोस्टर्स में नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति छोड़ो लिखा हुआ है. पोस्टर्स में सिद्धू से सवाल किए गए हैं कि इस्तीफा कब दोगे और राजनीति कब छोड़ रहे हो? हालांकि पोस्टर लगाने वालों ने इनके नीचे अपना नाम नहीं लिखा है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह पोस्टर्स किसने चिपकाए.
इन पोस्टर्स में नवजोत सिंह सिद्धू का अमेठी लोकसभा चुनाव को लेकर दिया गया बयान भी लिखा हुआ है. इनमें सिद्धू का वह बयान है जब सिद्धू ने कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारे तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे.
यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर सिंह से पंगा लेना पड़ा भारी, बदल गया विभाग
पोस्टर्स में पूछा गया है कि 'आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं. समय आ गया है कि आप अपने किए हुए ऐलान को पूरा करें. हम आपके इस्तीफा का इंतजार कर रहे हैं.' सिद्धू के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिलते ही हरकत में आए नगर निगम ने पोस्टर उतरवाने शुरू कर दिए हैं.
बता दें कि सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा अपना विभाग बदले जाने के बाद से नया कार्यभार नहीं संभाला है. सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कबिनेट में बदलाव कर सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग वापस लेकर उन्हें बिजली मंत्रालय का जिम्मा सौंप दिया गया. नाराज सिद्धू ने आजतक अपने नए मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाला है. मामले में सिद्धू राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं.