Punjab Politics: सीएम अमरिंदर सिंह ने दिखाई नरमी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की ताजपोशी से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को चाय के लिए किया आमंत्रित

नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार (23 जुलाई) को औपचारिक तौर पर पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पदोन्नति समारोह से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नरमी दिखाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को चाय के लिए आमंत्रित किया है.

नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: ANI)

Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शुक्रवार (23 जुलाई) को औपचारिक तौर पर पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पदोन्नति समारोह से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister) अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने नरमी दिखाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को चाय के लिए आमंत्रित किया है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह पिछले कुछ समय से सिद्धू के साथ चल रहे टकराव को किनारे रखते हुए सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की ताजपोशी समारोह में भी शिरकत करेंगे. हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. पंजाब कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा और संगत सिंह गिलजियां ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया.

नवजोत सिंह सिद्धू की बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की औपचारिक ताजपोशी समारोह से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को उन्हें चाय पर आमंत्रित करना इस बात की ओर इशारा करता है कि अब दोनों के बीच की तल्खी धीरे-धीरे खत्म हो रही है. दरअसल, पिछले कुछ समय से सिद्धू और अमरिंदर के बीच टकराव चल रहा है. उन्होंने सिद्धू को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध भी किया था. इसके साथ ही कहा था कि जब तक सिद्धू उनके खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक वो उनसे नहीं मिलेंगे. यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, सोनिया गांधी ने सौंपी कमान

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट में कहा कि पंजाब के सीएम ने प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों को शुक्रवार को सुबह 10 बजे चाय के लिए पंजाब भवन में आमंत्रित किया है. इसके बाद वो पदोन्नति कार्यक्रम में शामिल होंगे. आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस भवन में औपचारिक तौर पर चार कार्यकारी अध्यक्षों के साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे.

Share Now

\