Punjab Elections 2022: अमित शाह का बड़ा आरोप, कहा- सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकते

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि जो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को सुरक्षित रास्ता नहीं दे सकते, वह पूरे राज्य को कैसे सुरक्षित रखेंगे

अमित शाह (Photo Credits: ANI)

Punjab Assembly Elections 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि जो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को सुरक्षित रास्ता नहीं दे सकते, वह पूरे राज्य को कैसे सुरक्षित रखेंगे. लुधियाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी पंजाब में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, एक मुख्यमंत्री जो देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षित मार्ग नहीं दे सके, वो पूरे पंजाब को क्या सुरक्षा देंगे.

केंद्रीय मंत्री गत पांच जनवरी की घटना का जिक्र कर रहे थे, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक रुका रहा था. शाह ने कहा कि चन्नी दूसरी बार सत्ता में आएं, इसका उन्हें कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि वह राज्य को सुरक्षित नहीं रख सकते. यह भी पढ़े: सीएम चन्नी ने PM मोदी की सुरक्षा के बारे में प्रियंका गांधी को जानकारी क्यों दी? BJP ने कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल

पंजाब में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो यानी एनसीबी कीशाखा खोलने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यहां के चार जिलों में एनसीबी की शाखा खोलेगी। पंजाब पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है और यहां हेरोइन की तस्करी होती है.

उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का पंजाब की सुरक्षा से लेनादेना नहीं है। इस राज्य को केवल राजग की सुरक्षा दे सकता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में हिंदुओं और सिखों का धर्मातरण भी बड़ा मुद्दा है. चन्नी इस विषय में कुछ नहीं कर सकते और केवल भाजपा ही धर्मातरण पर लगाम लगा सकती है.

Share Now

\