कांग्रेस सांसदों ने 15 लाख के नकली चेक दिखाकर किया प्रदर्शन, पूछा- कहां है फेंकू बैंक?
पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने प्रतीकात्मक रूप से बनाए गए इन 15 लाख रुपये के चेक को दिखाकर पूछा, 'आखिरकार वह 15 लाख रुपये कहां गए
केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के खिलाफ कांग्रेस (Congress) लगातार हमलवार है. राफेल डील (Rafale Deal) के अलावा अन्य मुद्दों पर कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को घेर रही हैं. इस बार कांग्रेस सांसदों ने संसद (Parliament) भवन के परिसर में 15-15 लाख रुपये का चेक दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया है. दरअसल,पीएम नरेंद्र मोदी के 15 लाख रुपये देने के वादे को पूरा नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस के सासंदों ने यह विरोध प्रदर्शन किया है. खास बात यह है कि इसे वास्तविक चेक की तरह तैयार किया गया है और इस पर विरोधियों ने फेंकू बैंक लिखकर पीएम मोदी की फोटो भी लगा दी. इस पर पीएम मोदी का असली सिग्नेचर भी चिपका दिया गया.
पंजाब कांग्रेस के इन सांसदों ने प्रतीकात्मक रूप से बनाए गए इन 15 लाख रुपये के चेक को दिखाकर पूछा, 'आखिरकार वह 15 लाख रुपये कहां गए? हम पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि बजट पास हो चुका है उनका फेकू बैंक कहां है? लोगों को अभी तक 15 लाख रुपये क्यों नहीं मिले.'
देखें वीडियो-
कांग्रेस सासंदों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने झूठ बोलकर देश की जनता को ठगा है. इसलिए हम फेंकू बैंक का ये चेक लेकर जनता को वो वादा याद दिला रहे हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: क्या येदियुरप्पा की गलती पीएम मोदी को पड़ेगी भारी? कर्नाटक में बैकफुट पर बीजेपी
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सासंदों ने इस चेक को बीजेपी नेताओं को देने की कोशिश भी की. लेकिन वहां से गुजर रहे बीजेपी नेता बिना चेक लिए चले गए.