दिल्ली दौरे पर सीएम अमरिंदर सिंह, सोनिया गांधी-अमित शाह से मिलने के बाद आज पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मंगलवार दोपहर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इन दोनों नेताओं से मिलने के बाद खबर है कि वे बुधवार यानी आज पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास 10 जनपथ जाकर उनसे मुलाकात की. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी के साथ उनकी पंजाब में कैबिनेट में फेरबदल के मद्देनजर संभावित मंत्रियों के नामों और राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के संगठन में शीर्ष स्तर पर बदलाव के बाद अमरिंदर सिंह ने पहली बार सोनिया से मुलाकात की है. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इन दोनों नेताओं से मिलने के बाद खबर है कि अमरिंदर सिंह बुधवार यानी आज पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात कर सकते हैं.
वहीं शाह से मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मंगलवार को उनके सरकारी निवास स्थान पर मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शाह से किसानों के मुद्दे को हल करने के लिए हस्तक्षेप करने और विरोधी ताकतों को उनके गुस्से का फायदा उठाने से रोकने के लिए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसान पिछले कई महीनों से इस काले कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है. इसका असर लोगों के जीवन पर पड़ रहा है. इसलिए जरूरी है कि सरकार इन तीनों कानूनों को जल्द से जल्द रद्द करें. यह भी पढ़े: Punjab: पंजाब पीसीसी में बदलाव के बाद राज्य मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावना
बता दें कि सीएम अमरिंदर सिंह पंजाब की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपे जाने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. उनके दिल्ली दौरे को लेकर कहा जा रहा हैं कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के साथ ही राज्य को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने सरकारी कामकाज, पार्टी संगठन, विधायक और संभावित मंत्रियों को लेकर सोनिया गांधी को जानकारी दी.
खबरों की माने तो नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दों पर भी उन्होंने ने सोनिया गांधी से कई मुद्दों पर शिकायत की हैं. अमरिंदर सिंह की तरफ से कहा जा रहा है कि सिद्धू को पंजाब की कमान मिलने के बाद उन्हें जिस तरह पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना चाहिए नहीं चल रहे हैं. जो पार्टी के साथ ही आगामी चुनाव में इनकी वजह से नुकसान हो सकता हैं.