पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह दस साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले से बरी

मोहाली की एक निचली अदालत ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह व 17 अन्य को दस साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले से बरी कर दिया. यह मामला एक कीमती भूमि के हस्तांतरण से जुड़ा हुआ है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह दस साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले से बरी
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Photo Credits: IANS)

चंडीगढ़ : मोहाली की एक निचली अदालत ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह व 17 अन्य को दस साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले से बरी कर दिया. यह मामला एक कीमती भूमि के हस्तांतरण से जुड़ा हुआ है. अन्य बरी किए गए लोगों में पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केवलकृष्ण व दो पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. इन तीनों की मौत हो चुकी है.

यह मामला पंजाब विधानसभा की सिफारिश पर राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा पंजीकृत किया गया था. इसमें अमृतसर सुधार ट्रस्ट की 32.1 एकड़ की जमीन को एक निजी रिअल्टर को स्थानांतरित करने के लिए छूट देने में घोटाले का आरोप लगाया गया था.

विशेष न्यायाधीश जसविंदर सिंह ने सतर्कता ब्यूरो द्वारा दाखिल एक समापन रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए आरोपियों को आरोपों से मुक्त करने का आदेश दिया.

अमरिंदर सिंह अपनी पत्नी प्रनीत कौर के साथ अदालत में मौजूद थे.

उन्होंने कहा, "अमृतसर सुधार ट्रस्ट मामले में एक दशक के बाद आखिरकार न्याय मिला है. यह साबित हुआ है कि आरोप राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित थे."

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "विरोधियों के खिलाफ इस तरह के प्रेरित कार्रवाई के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं है. सर्वशक्तिमान ईश्वर और मेरी कानूनी टीम का धन्यवाद."

सतर्कता ब्यूरो ने मोहाली पुलिस थाने में 11 सितंबर, 2008 को मामला दर्ज किया था.

इसने अक्टूबर 2016 में इसे रद्द करने की रिपोर्ट दाखिल की थी, उस दौरान अकाली सरकार राज्य की सत्ता में थी.

इससे पहले सर्तकता ब्यूरो ने 1,144 करोड़ रुपये के लुधियाना सिटी सेंटर घोटाला मामले में अमरिंदर सिंह, उनके बेटे रनिंदर सिंह व अन्य को क्लीन चिट दे दी थी.

Share Now

संबंधित खबरें

COVID में रोका गया 18 महीने का DA बकाया मिलेगा या नहीं? सरकार ने दे दिया साफ जवाब

ICICI बैंक का यू-टर्न, अब अकाउंट में नहीं रखने पड़ेंगे 50 हजार; देखें नई मिनिमम बैलेंस लिमिट

राहुल गांधी की 'जान को खतरा' वाला दावा निकला झूठ, खुद कांग्रेस को देनी पड़ गई सफाई

School Assembly News Headlines for 14 August 2025: स्कूल असेंबली के लिए 14 अगस्त 2025 की हेडलाइंस, देश और दुनिया सहित खेल जगत के अपडेट्स

\