Punjab Assembly Elections Result 2022 Live Streaming: पंजाब में जनता ने किसे चुना हीरो? PTC Live पर देखें लाइव —
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022

पंजाब में कौन बनाएगा अपनी सरकार? इसका जवाब आज कुछ ही देर में मिलने जा रहा है. पंजाब की सभी 117 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम (Punjab Election Result) आज आने वाले हैं. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था. एग्जिट पोल की बात करें तो ज्यादातर एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार (AAP) का दावा किया जा रहा है. पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के चेहरे पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) नई पार्टी के साथ बीजेपी के साथ मैदान में हैं. अकाली दल का बीएसपी (SAD-BSP Alliance) से गठबंधन है. UP Election Result 2022 Live Update: कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती, यहां देखें पल-पल के अपडेट्स

एग्जिट पोल में के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी खेमे में उत्साह है. पंजाब में आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने दावा किया है कि पार्टी पंजाब में 100 सीटें भी जीत सकती है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमारी 80 सीटें आना तय है और 100 सीटें भी आ सकती हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अमृतसर पूर्व की सीट के चुनावी मुकाबले को काफी खास माना जा रहा है. इस हॉट सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया के बीच कांटे का मुकाबला होगा.

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत सिंह मान धुरी विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. यहां पर भगवंत सिंह मान  का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी से है. साल 2017 में दलवीर सिंह गोल्डी ने आप के प्रतिद्वंदी को 2811 मतों के अंतर से चुनाव हराया था.

2017 पंजाब विधानसभा चुनाव पर एक नजर

2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव 117 सीटों के लिए हुआ था. परिणामों की घोषणा 11 मार्च 2017 को हुई. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब की 117 में से 77 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई थी. 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 38.50 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. वहीं सीटों के मामले में आप दूसरे नंबर पर थी. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. आम आदमी पार्टी को 23.72 फीसदी वोट मिले थे. वहीं वोट प्रतिशत के मामले में शिरोमणि अकाली दल 25.24 फीसदी मत के साथ दूसरे नंबर पर था. अकाली दल को 15 सीटों पर विजय मिली थी. इसके अलावा बीजेपी को 5.39 प्रतिशत वोट और तीन सीटें हासिल हुई थीं.