पुडुचेरी मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी का बयान, कहा- सरकारी स्कूल के शिक्षिक अपने बच्चों को सरकारी संस्थानों में पढ़ाएं

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने सरकारी शिक्षकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को निजी संस्थानों के बजाय सरकारी संस्थानों में पढ़ाएं. मुख्यमंत्री ने एक निजी टेलीविजन चैनल द्वारा विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कार जीतने वालों को संबोधित किया. उन्होंने कहा सरकारी स्कूल के शिक्षकों को निजी संस्थानों के बजाय सरकारी स्कूलों का चयन कर दूसरों के लिए मिसाल पेश करनी चाहिए.

वी. नारायणसामी (Photo Credits: ANI/Twitter)

पुडुचेरी : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (V. Narayanasamy) ने सरकारी शिक्षकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को निजी संस्थानों के बजाय सरकारी संस्थानों में पढ़ाएं. मुख्यमंत्री ने एक निजी टेलीविजन चैनल द्वारा विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कार जीतने वालों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि, "मैं हाल में एक ग्रामीण स्कूल के दौरे पर गया था और यह जानकर काफी निराश हुआ कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए निजी स्कूलों को प्राथमिकता देते हैं.’’

यह भी पढ़ें : पुडुचेरी: मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने किरण बेदी का चर्चा का आमंत्रण स्वीकारा

उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक चलन है. सरकारी स्कूल के शिक्षकों को निजी संस्थानों के बजाय सरकारी स्कूलों का चयन कर दूसरों के लिए मिसाल पेश करनी चाहिए.’’ उन्होंने दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले वालों को 5000 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा के बारे में कहा कि इस कदम को पुडुचेरी ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है.

Share Now

\