Punjab: भगवंत जी आप पर गर्व है, आपके एक्शन से मेरी आंखे नम हो गई- मंत्री विजय सिंगला की बर्खास्तगी से गदगद हुए केजरीवाल
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला (Vijay Singla) को भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप में कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया. जिसके बाद सीएम के निर्देश पर केस दर्ज कर सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई से सीएम मान पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बेहद खुश हुए.
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला (Vijay Singla) को भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप में कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया. जिसके बाद सीएम के निर्देश पर केस दर्ज कर सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई से सीएम मान पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बेहद खुश हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्हें भगवंत मान पर गर्व है. Punjab Minister Arrested: सीएम भगवंत मान ने अपने ही मंत्री को किया बर्खास्त, रिश्वतखोरी के आरोप में ACB ने किया गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा “भगवंत जी आप पर गर्व है. तुम्हारे इस एक्शन से मेरी आंखों में आंसू आ गए.” उन्होंने कहा “आम आदमी पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जहाँ भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ छोटे भाई भगवंत के फ़ैसले पर हम सबको गर्व है. आज पूरा देश आप पर गर्व महसूस कर रहा है.”
ज्ञात हो कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बने मुश्किल से दो महीने भी नहीं हुए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को आज पद से बर्खास्त कर दिया गया तथा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार का रुख भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने का है. मुख्यमंत्री ने खुद सिंगला को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की घोषणा की.
मान ने कहा कि उन्होंने यह फैसला, सिंगला द्वारा अपने विभाग की निविदाओं और खरीद में कथित रूप से एक प्रतिशत कमीशन की मांग किए जाने की जानकारी मिलने के बाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद सिंगला को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया.
मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, “मेरे संज्ञान में एक मामला लाया गया था जिसमें मेरी सरकार का एक मंत्री अपने विभाग की प्रत्येक निविदा या खरीद में एक प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था. मैंने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. इसे सिर्फ मैं ही जानता था. न मीडिया को पता था न विपक्ष को.” उन्होंने कहा, “मैं उस मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा हूं और उन्हें मंत्रिमंडल से हटा रहा हूं. मैं पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश भी दे रहा हूं.” मुख्यमंत्री ने कहा, “उस मंत्री का नाम विजय सिंगला है. वह स्वास्थ्य मंत्री थे.” मान ने कहा कि सिंगला कथित तौर पर अपने विभाग में गलत कामों में शामिल थे और उन्होंने इसे स्वीकार किया भी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार का रुख भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने का है. मान ने रेखांकित किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2015 में तत्कालीन खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को बर्खास्त किया था और मामले को सीबीआई को सौंप दिया था. मान ने कहा, “ एक रुपये के भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा. हम पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य में बदलना चाहते हैं.”
‘आप’ ने इस साल हुए चुनाव में राज्य की 117 सदस्य विधानसभा में 92 सीटें हासिल की थीं. तब 52 वर्षीय विजय सिंगला मनसा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. पेशे से दांतों के डॉक्टर सिंगला ने कांग्रेस प्रत्याशी पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू को मात दी थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)