कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला किया. बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने पर दुख जताया. नीरज ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की थी.
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला किया और बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने पर दुख जताया. नीरज कुमार ने 9 जुलाई को बिजनौर में कलेक्ट्रेट कैंप कार्यालय में अपनी जान दे दी.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश में नीरज जैसे बहुत से नागरिक परेशान हैं. उनसे धन ऐंठा जा रहा है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है."
उन्होंने आरोप लगाया कि इंजीनियर लगातार उनसे (नीरज) पैसे की मांग कर रहा था, नीरज ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की थी.
संबंधित खबरें
योगी सरकार के 'दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुंभ' का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकली 'स्वच्छता रथ यात्रा'
योगी सरकार की ग्रामीणों को बड़ी सौगात, जल जीवन मिशन के तहत 'सामुदायिक अंशदान' करेगी वहन
Aaj Ka Mausam: दिल्ली में घना कोहरा छाया, देरी से चल रही ट्रेनें उड़ानों पर भी पड़ा असर
Aaj Ka Mausam: यूपी में शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
\