BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, प्रियंका गांधी ने फूल फेंक कहा-और लगाओ

बताना चाहते है कि रोड शो के दौरान बीजेपी (Bhartiya Janta Party) कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प हो गई. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जवाब में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बताना चाहते है कि रोड शो के दौरान बीजेपी (Bhartiya Janta Party) कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प हो गई. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जवाब में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी मोदी समर्थकों पर फूल फेंका. प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं.

ज्ञात हो कि बिजनौर में जब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रोड शो कर रही थीं तब वहां पर कुछ बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता आ गए. तभी प्रियंका ने उनकी ओर इशारा किया और मुस्कुराते हुए उनपर फूल-कांग्रेस का झंडा फेंक दिया. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राहुल-प्रियंका के वेस्ट यूपी दौरे पर मौसम की मार, सहारनपुर-बिजनौर और शामली में होने वाली रैलियां रद्द

गौरतलब है कि बिजनौर में पहले चरण में 11 अप्रैल को ही मतदान होना है, यहां कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह और बसपा के मलूक नागर के बीच मुकाबला है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी पीएम मोदी को वाराणसी में देगी टक्कर? कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने दिया ये बयान

पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सोमवार को यहां पर आना था, जहां रोड शो और रैली का कार्यक्रम था. लेकिन खराब मौसम की वजह से ये नहीं हो सका और आज प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो करने पहुंची.

बता दें कि आज शाम पांच बजे ही पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होना है, इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) की 8 लोकसभा सीटें शामिल हैं.

Share Now

\