नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) लगातार विपक्ष के निशाने पर है. लेकिन सरकार के मंत्रियों द्वारा दिए जा रहे अजीबोगरीब बयानों ने भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है. बता दें कि पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ऑटो सेक्टर में मंदी के पीछे एक वजह युवाओं के बदलते माइंडसेट बताते हुए कहा था कि युवा वर्ग नई कार के लिए ईएमआई का भुगतान करने से ज्यादा ओला और उबर जैसी रेडियो टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं. इस बयान को लेकर आलोचना थमी भी नहीं थी कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Cabinet Minister Piyush Goyal) ने एक बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी. गोयल ने कहा कि Maths से अर्थव्यवस्था नहीं चलती है. गोयल यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि Einstein को Gravity की खोज में मैथ्स ने मदद नहीं की थी. इन दोनों बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ ले लिया है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सही कैच पकड़ने के लिए अंत तक गेंद पर नजर और खेल की सच्ची भावना होनी जरूरी है. वरना आप सारा दोष # gravity, गणित, ओला-उबर और इधर-उधर की बातों पर मढ़ते रहेंगे। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जनहित में जारी. यह भी पढ़े-Maths से नहीं चलती अर्थव्यवस्था, Einstein को Gravity की खोज में मैथ्स ने नहीं की मदद: पीयूष गोयल
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सही कैच पकड़ने के लिए अंत तक गेंद पर नजर जरूरी-
सही कैच पकड़ने के लिए अंत तक गेंद पर नजर और खेल की सच्ची भावना होनी जरुरी है। वरना आप सारा दोष #gravity, गणित, ओला-उबर और इधर-उधर की बातों पर मढ़ते रहेंगे।
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जनहित में जारी। pic.twitter.com/3zqBnoIZYp
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 13, 2019
ज्ञात हो कि पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद पीयूष गोयल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है. दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि Einstein को Gravity की खोज में मैथ्स ने मदद नहीं की थी.