Priyanka Gandhi Targets Modi Government: पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भारत की जनता को ऐसे नेतृत्व की दरकार है, जो हमारी जमीन छिनने से पहले जान देने के लिए तैयार हो. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "हमारी धरती मां, हमारी संप्रभुता खतरे में है. हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. क्या हम चुप बैठे रहेंगे? भारत की जनता सच की हकदार है, उसे ऐसे नेतृत्व की दरकार है जो हमारी जमीन छिनने से पहले अपनी जान देने के लिए तैयार हो."
उन्होंने आगे कहा, "सामने आइए नरेंद्र मोदी जी, चीन का सामना करने का वक्त आ गया है."
प्रियंका की यह टिप्पणी भारतीय सेना के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें सेना ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में अधिकारियों सहित भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए.