प्रियंका गांधी ने दी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नए साल की शुभकामनाएं, भेजा संविधान की प्रस्तावना वाला ग्रीटिंग कार्ड
प्रियंका गांधी/संविधान की प्रस्तावना वाला ग्रीटिंग कार्ड (Photo Credits: ANI/IANS)

बीते कई दिनों से देश के विभिन्न इलाकों से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबरें मीडिया में लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं. इसी बीच प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) द्वारा पार्टी के तमाम नेताओं को भेजा गया नए साल का ग्रीटिंग कार्ड भी चर्चा में आ गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पूर्व से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं, विधायकों और बुद्धिजीवियों को नए साल की शुभकामनाएं (New Year Wishes) दी हैं. प्रियंका गांधी ने ग्रीटिंग कार्ड (New Year Greeting Card) के जरिए नव वर्ष पर शुभकामना संदेश भेजा है. इन ग्रीटिंग कार्डों पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना लिखी हुई है. इसके अलावा भारत के संविधान की प्रस्तावना (Constitution Preamble) वाले नए साल के ये ग्रीटिंग कार्ड बुद्धिजीवियों, लेखकों, कवियों, पत्रकारों और समाजसेवियों को भी भेजे जा रहे हैं. इन सभी कार्ड पर प्रियंका गांधी के हस्ताक्षर हैं.

संविधान की प्रस्तावना वाला ग्रीटिंग कार्ड-

बता दें कि देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर बनी हुई है. इस कानून के खिलाफ कांग्रेस खासकर,  प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोर्चा खोला हुआ है. बीते दिनों कांग्रेस की ओर से रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आह्वान किया गया था. सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राजघाट पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी थी और अब प्रियंका गांधी संविधान की प्रस्तावना वाले ग्रीटिंग कार्ड भेजकर नए साल की शुभकामनाएं दे रही हैं. यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी लखनऊ हिंसा के आरोपी सदफ जफर के परिवार वालों से जा रही थीं मिलने, पुलिस ने काफिले को रोका

गौरतलब है कि पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था. इन दिनों वे प्रदेश में काफी सक्रिय हैं और सीएए-एनआरसी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. प्रियंका गांधी ने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित हुए लोगों से भी मुलाकात की है.