उन्नाव पीड़िता के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी, कहा- सुना है दोषियों का है BJP कनेक्शन
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, परिजनों ने उन्हें बताया कि आरोपी उन्हें एक साल से डराने, धमकाने का प्रयास कर रहे हैं. बीते एक साल से पीड़िता और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा था. मुझे सुनने मिला है कि दोषियों के बीजेपी से कनेक्शन हैं.
नई दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता की मौत से देशभर में रोष है. मामले में राजनीति भी गर्मा गई है. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाए जा रहे हैं. एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव धरने पर बैठे तो वहीं कांगेस महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. परिजनों ने प्रियंका गांधी को बताया कि एक साल में आरोपियों ने उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया है. पीड़िता के पिता ने प्रियंका गांधी को आपबीती सुनाई और कहा कि एक साल में परिवार पर अत्याचार किया गया. परिवार को धमकाया गया और परिवार की बच्ची को स्कूल ना भेजने की धमकी भी दी गई.
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, परिजनों ने उन्हें बताया कि आरोपी उन्हें एक साल से डराने, धमकाने का प्रयास कर रहे हैं. बीते एक साल से पीड़िता और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा था. मुझे सुनने मिला है कि दोषियों के बीजेपी से कनेक्शन हैं. इसलिए वे अभी तक बचे हुए थे. राज्य में अपराधियों के बीच कोई डर नहीं है. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि राज्य में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन उन्होंने राज्य को क्या बना दिया. मुझे लगता है कि यहां महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है.'
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद भाई ने की इंसाफ की मांग, कहा- पांचों आरोपियों को हो मौत की सजा.
दोषियों का है BJP कनेक्शन: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कोई और सीएम होता तो इसकी जिम्मेदारी जरूर लेता. सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए.''प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर भी घटना पर दुख प्रकट किया. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए.'' बता दें कि रेप गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार देर रात 11.40 बजे पीड़िता ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया.
इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था, ''कांग्रेस पूरी तरह महिलाओं के लिये लड़ेगी. समाज में महिलाओं को सत्ता मिलनी चाहिये. मैं अपनी बहनों से कहती हूं कि पुरुषों से सत्ता छीनिये. पंचायत, विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लड़िये. आपके हाथों में सत्ता आए, ताकि इस तरह के हादसे हों तो आप अपना भी बचाव कर पाएं."