अहमदाबाद: इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन
जशोदाबेन पीएम के गृहनगर वडनगर से करीब 35 किमी दूर ब्राह्मणवाडा गांव में रहती है. जो राज्य के मेहसाणा जिले में आता है.
अहमदाबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन बुधवार को अहमदाबाद के रिलीफ रोड एरिया में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान वह हरे रंग की साड़ी और हाथ में एक पर्स लेकर नजर आईं. इफ्तार पार्टी में जशोदाबेन मुसलमानों के साथ बातचीत कर रही थी. जानकारी के अनुसार इफ्तार पार्टी शहर के राहत रोड इलाके में आयोजित की गयी थी. पीएम की पत्नी रिटायर्ड स्कूल टीचर है. बताना चाहते है कि ईद-उल-फित्र रमजान के 29 या 30 रोजे रखने के बाद चांद देखकर इस्लामिक महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है.
जशोदाबेन पीएम के गृहनगर वडनगर से करीब 35 किमी दूर ब्राह्मणवाडा गांव में रहती है. जो राज्य के मेहसाणा जिले में आता है.
बताना चाहते है कि यह पहला मौक़ा है जब जशोदाबेन मोदी ने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया है.रमज़ान का पाक महीना बस खत्म ही होने वाला है. रोज़ेगारों को अब बस ईद (ईद-उल-फितर 2018) के चांद के दीदार का इंतज़ार है. यह भी कहा जा रहा है कि सउदी अरेबिया में ईद अल-फ़ितर 15 जून को मनाई जा सकती है। इसके लिए आज बैठक होगी.