PM Modi Road Show Video: गाजियाबाद में पीएम मोदी का मेगा रोड शो! खुली जीप में योगी भी रहे साथ, लगे जय श्री राम के नारे

रोड शो में मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे उमड़ी भीड़ उन पर फूल बरसाती नजर आयी. 'अबकी बार-चार सौ पार' नारों की गूंज और फूलों की बारिश के बीच मोदी अपने हाथ में कमल के फूल का प्रतीक चिन्ह लेकर सबका हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे.

राजनीति Bhasha|
PM Modi Road Show Video: गाजियाबाद में पीएम मोदी का मेगा रोड शो! खुली जीप में योगी भी रहे साथ, लगे जय श्री राम के नारे

6 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को गाजियाबाद में मालीवाड़ा चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो किया. प्रधानमंत्

Close
Search

PM Modi Road Show Video: गाजियाबाद में पीएम मोदी का मेगा रोड शो! खुली जीप में योगी भी रहे साथ, लगे जय श्री राम के नारे

रोड शो में मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे उमड़ी भीड़ उन पर फूल बरसाती नजर आयी. 'अबकी बार-चार सौ पार' नारों की गूंज और फूलों की बारिश के बीच मोदी अपने हाथ में कमल के फूल का प्रतीक चिन्ह लेकर सबका हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे.

राजनीति Bhasha|
PM Modi Road Show Video: गाजियाबाद में पीएम मोदी का मेगा रोड शो! खुली जीप में योगी भी रहे साथ, लगे जय श्री राम के नारे

6 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को गाजियाबाद में मालीवाड़ा चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो किया. प्रधानमंत्री भगवा रंग के जिस खुले वाहन पर सवार हुए उसे फूलों से सजाया गया था. लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद मोदी का उत्‍तर प्रदेश में यह पहला रोड शो है. मोदी के इस 'चुनावी रथ' पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग और गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह सवार थे. सभी अपने हाथों में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का प्रतीक लहरा रहे थे.

गाजियाबाद का यह इलाका मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. प्रधानमंत्री के इस रोड शो में शामिल होने के लिए लोग दोपहर से ही पहुंचने लगे थे. चूंकि प्रशासन ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किये थे और लोगों के प्रवेश के लिए निर्धारित स्थल तय किये गये थे, इसलिए लोग पहले से ही पहुंच गये थे.

करीब डेढ़ किलोमीटर के लंबे इस रोड शो में मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे उमड़ी भीड़ उन पर फूल बरसाती नजर आयी. 'अबकी बार-चार सौ पार' नारों की गूंज और फूलों की बारिश के बीच मोदी अपने हाथ में कमल के फूल का प्रतीक चिन्ह लेकर सबका हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे.

इस रोड शो में सड़क पर जगह-जगह आकर्षक पेंटिंग लगायी गयीं, जिनमें मोदी को उनकी मां हीराबेन द्वारा आशीर्वाद देते हुए भी एक पेंटिंग भी शामिल थी. भगवान राम और सीता की झांकियों को भी इस रोड शो में देखा गया.

दिल्ली से सटे गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में मोदी के रोड शो में सड़क के किनारे खड़ी भीड़ प्रधानमंत्री मोदी की जय का नारा लगाने के साथ ही हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करती दिखी. लोगों ने जगह-जगह मोदी के ऊपर गुलाब के फूलों की बारिश की. इस दौरान ‘हर हर मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के भी नारे गूंजते रहे.

ढोल और बैंड की धुनों के बीच सड़क के किनारे लोग नृत्य करते भी नजर आए. महिलाएं भी पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए रोड शो का स्वागत करते नजर आयीं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए अधिकारियों समेत करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया. पुलिस आयुक्‍त अजय कुमार मिश्रा ने एक परामर्श जारी कर जनता से कुछ चीजें न लाने की अपील की थी. रोड शो के दौरान बाजार बंद रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel