प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं, कहा- ईसा मसीह की शिक्षाएं दुनियाभर में लाखों लोगों को करती हैं प्रेरित
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Getty Images)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को क्रिसमस (Christmas) की बधाई देते हुए कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाएं दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी के साथ मसीह को याद करने का दिन है. मोदी ने ट्वीट किया, "मेरी क्रिसमस! हम बहुत खुशी के साथ, ईसा मसीह के महान विचारों को याद करते हैं. उन्होंने सेवा और करुणा की भावना को प्रेरित किया, मानव पीड़ा को कम करने के लिए अपने जीवन को समर्पित किया. उनकी शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सभी के लिए शांति की कामना की. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मेरी क्रिसमस. ईश्वर सभी पर अपनी असीम कृपा बरसाए. सभी जगह शांति, प्रेम और खुशी हो."

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाला और दिवालियापन संशोधन अध्यायदेश को दी मंजूरी

आपको बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी से लेकर अमित शाह सभी ने ट्वीट कर और समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है.