PM Modi In Hyderabad: हैदराबाद में 18 साल बाद बीजेपी की बड़ी बैठक, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

PM Modi in Hyderabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से शुरू होने वाली भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे. दो दिवसीय बैठक 2 और 3 जुलाई को तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित की जाएगी. Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे की कार्रवाई, ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकारिणी के दूसरे दिन समापन भाषण देंगे, उसके बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसे दक्षिण भारत में बीजेपी के सबसे बड़े जुटान के तौर पर देखा जा रहा है. अब से 18 साल पहले 2004 में बीजेपी ने आखिरी बार हैदरबाद (Hyderabad) में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की थी.

हैदराबाद को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है. वहीं तेलंगाना पर केसीआर (KCR) की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की मजबूत पकड़ है. राज्य सरकार में दोनों पार्टियां सहयोगी भी हैं. दोनों ने एक-दूसरे के साथ चुनाव लड़ा था. अब BJP दोनों को ही एक साथ चुनौती देने का इरादा बना चुकी है.

आगामी विधानसभा चुनावों के इतर बीजेपी की नजर कर्नाटक को छोड़कर दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में पकड़ बनाने को लेकर है. इसी क्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेलंगाना में भगवा पार्टी की पैठ बढ़ाने पर ध्यान बढ़ाए जाने की संभावना है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली राज्य सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि उनके सत्ता से जाने की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

पार्टी महासचिव तरुण चुग ने कल संवाददाता सम्मेलन में सीएम राव पर हमला करते हुए कहा कि वह 3000 दिन से अधिक के अपने कार्यकाल के दौरान 30 घंटे के लिए भी अपने ऑफिस नहीं गए और उन्होंने समय ‘रंगीन शाम बिताने’, पारिवारिक शासन को बढ़ावा देने में गुजारा, साथ ही उन लोगों की अनदेखी की जिन्होंने राज्य के गठन के लिए सर्वस्व बलिदान दिया.

महासचिव चुग ने कहा कि लाखों लोगों के अलावा राज्य भर के 35,000 से अधिक बूथ के बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में शामिल होंगे. उन्होंने 2023 के अंत तक होने वाले अगले विधानसभा चुनाव से पहले संभावित अवधि के संदर्भ में दावा किया कि पीएम मोदी की बैठक के बाद राव महज 520 दिनों के लिए ही सत्ता में रहेंगे.