लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- इन्हें रास नहीं आ रही देश में सुरक्षा की बेहतर स्थिति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आतंकी संगठन ‘जैश ए मोहम्मद’ (Jaish-e-Mohammed) के प्रमुख मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को तीसरी अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक बताते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसे देश में सुरक्षा की बेहतर स्थिति उसे रास नहीं आ रही है...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

हिंडौन सिटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आतंकी संगठन ‘जैश ए मोहम्मद’ (Jaish-e-Mohammed) के प्रमुख मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को तीसरी अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक बताते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसे देश में सुरक्षा की बेहतर स्थिति उसे रास नहीं आ रही है. उन्होंने कहा, 'दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन, आतंकवादियों के सरगना मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बडी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया है. पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का यह आका कई वर्षों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था. लेकिन अब इस आतंकी का पाकिस्तान में मौज करना मुश्किल हो गया है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के मंसूबों पर, आतंकवादियों के मंसूबों पर ये तीसरी बड़ी स्ट्राइक हुई है. अब आप बताइए पाकिस्तान की हेकड़ी निकली है या नहीं?' उन्होंने कहा, 'आतंक और आतंकियों से निपटने के कांग्रेसी के तरीके और भाजपा के तरीके की तुलना नहीं हो सकती.’

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन से अधिकांश मतदाता संतुष्ट, रिपोर्ट ने किया खुलासा

मोदी ने आरोप लगाया, ‘याद करिए, यही कांग्रेस थी जो कहती थी कि हर एक आतंकी हमले को रोकना मुमकिन नहीं है.' उन्होंने आरोप लगाया, 'केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो आतंकी हमले रोजाना की बात हो गयी थी. कोई भी शहर, कांग्रेस के कार्यकाल में सुरक्षित नहीं था. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया,' और अब भारत में सुरक्षा की बेहतर स्थिति कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही. मसूद अजहर पर हुए फैसले पर खुशी मनाने के बजाय, कांग्रेस अपना मजाक उड़वाने में लग गई है.

कांग्रेस अब सवाल उठा रही है कि मसूद अजहर को चुनाव के समय ही आतंकी घोषित क्यों किया गया.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और आबू धाबी, यूएई मोदी को अवार्ड देता है. कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और रूस मोदी को अवार्ड दे रहा है. कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं तो संयुक्त् राष्ट्र और बाकी सभी देश मसूद अजहर को आतंकी घोषित कर रहे हैं.’’

मोदी ने आरोप लगाया, ‘जिस हेलीकॉप्टर घोटाले में नामदार का परिवार फंसा है, उसके सबसे बड़े राजदार को भारत रातों रात उठवा कर अपने यहां ले आता है, तो कांग्रेस कहती है कि ये मोदी ने अपने फायदे के लिए किया ... कांग्रेस को लगता है कि मोदी सब अपने फायदे के लिए करा रहा है. कांग्रेस अपने फायदे और नुकसान के अलावा और कुछ सोच भी नहीं सकती.'

उन्होंने कहा कि 2009 व 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने चुनावों के समय सुरक्षा का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियम लीग का आयोजन देश में नहीं होने दिया लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, 'इस बार भी चुनाव चल रहा है, नवरात्रि हुई, रामनवमी हुई, हनुमान जयंती आई और रमजान आने वाला है और आईपीएल भी चल रहा है.'

उन्होंने कहा,'वो लोग पूंछ दबाकर भाग जाने वाली सरकार में बैठे थे और ये मोदी सीना तान के जाता है. आईपीएल होगा और डटकर होगा. आप गोली चलाओगे तो मोदी गोला चलाएगा.' मोदी ने आरोप लगाया, 'जनता से झूठ और जनता से विश्वासघात ही कांग्रेस और उसके साथियों की राजनीति का आधार है. राजस्थान तो इसका ताज़ा-ताज़ा गवाह रहा है.

चार महीने पहले इन्होंने ये कहकर वोट मांगे थे कि 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. कर्ज माफ हुआ क्या?' उन्होंने आरोप लगाया, 'कांग्रेस वाले 20वीं सदी में जिस तरह के खेल खेलते थे वैसे ही 21वीं में भी खेल रहे हैं.लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि 20वीं सदी में उन्हें मोदी नहीं मिला था . लेकिन अब ये मोदी है उनके सारे खेलों को जानता है.'

Share Now

\