वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी के दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पर गंगा आरती के लिए पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी उनके साथ गंगा आरती में शामिल हैं.
इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने रोड शो की शुरूआत करने से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल अर्पण किए. बता दें कि प्रधानमंत्री ने BHU के बाहर स्थित मदन मोहन मालवीय (Pt Madan Mohan Malaviya) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
WATCH PM Narendra Modi performs Ganga aarti at Dashashwamedh Ghat in Varanasi https://t.co/qw0a51YNP4
— ANI (@ANI) April 25, 2019
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने जनता का अभिवादन भी किया और फिर गाड़ी में बैठ कर रोड शो की शुरूआत की. वाराणसी रोड शो (Varanasi Roadshow) से पहले प्रधानमंत्री (PM Modi) ने बिहार के दरभंगा और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा में जबरदस्त रैली भी की.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण से शुरू किया काशी का रोड शो, देखें वीडियो
मोदी (PM Modi) के रोड शो में समर्थकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. वाराणसी (Varanasi) की सड़कों पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. पीएम मोदी (PM Modi) 26 अप्रैल को वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.