राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिसंबर में वियतनाम यात्रा पर जा सकते हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी इस महीने के शुरू में वियतनाम दौरे पर थे. वियतनामी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेट्र को बताया, ‘‘राष्ट्रपति के दिसंबर में वियतनाम का दौरा करने की संभावना है.’’
नई दिल्ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दिसंबर में वियतनाम दौरे पर जा सकते हैं. वियतनाम दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही.वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग इस साल मार्च में कोविंद से मिले थे और प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक ने जनवरी में अपने भारत दौरे के दौरान राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात की थी. अधिकारी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने इस साल जनवरी में 69वें गणतंत्र दिवस के एक मुख्यअतिथि के तौर पर भारत का दौरा किया था. और मार्च में हमारे राष्ट्रपति ने भारत का दौरा किया था. हमारे (भारत, वियतनाम) संबंध बेहद पुराने हैं, खास तौर पर हमारे सांस्कृतिक संबंध.’’
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अगस्त में वियतनाम का दौरा किया था और विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर इस साल 10 से 13 सितंबर के बीच वहां का दौरा किया था. यह भी पढ़े-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शराबी पुजारी गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी इस महीने के शुरू में वियतनाम दौरे पर थे. वियतनामी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेट्र को बताया, ‘‘राष्ट्रपति के दिसंबर में वियतनाम का दौरा करने की संभावना है.’’