राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई
नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) ने शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट के जरिए बधाई दी.
प्रेसिडेंट ने कहा, "जन्माष्टमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई. जैसा कि भगवान कृष्ण की कालातीत शिक्षाएं हमारे जीवन में परिलक्षित होती हैं, यह हम सभी के लिए उत्सव और उमंग से भरा एक खुशी का दिन हो."
मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, "सबको जन्माष्टमी की बधाई. भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद हमारे जीवन में हमेशा खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लाए. जय श्री कृष्ण." भगवान कृष्ण के जन्म को देशभर में जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है.
बता दें कि कृष्ण जन्मोत्सव (Krishna Janmashtami) भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़े प्यार और परंपरागत तरीकों से मनाया जाता है. यह हिंदूओं का प्रमुख धार्मिक पर्व है.