नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) दिल्ली में तीन सदस्यीय पार्टी पैनल से मुलाकात कर रहे है. पैनल की अध्यक्षता राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कर रहे हैं, जबकि हरीश रावत और जेपी अग्रवाल इसके सदस्य हैं. यह बैठक संसद में खड़गे के कार्यालय में चल रही है. पंजाब के पूर्व पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल
कांग्रेस सांसद और पंजाब मामलों पर कांग्रेस पैनल के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा “सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम (विधानसभा) चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे. सभी ने एक साथ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.”
Everything will be fine. We will fight the (Assembly) election under the leadership of Sonia Gandhi & Rahul Gandhi. Everyone in one voice said that they'll fight the election together: Congress MP & president of Congress panel over Punjab affairs, Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/GN4clKCdNv
— ANI (@ANI) June 22, 2021
एआईसीसी का गठन राज्य इकाई में चल रही गुटबाजी को खत्म करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य कांग्रेस में बदलाव से पहले सोमवार को अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा सहित पंजाब के कुछ नेताओं से मुलाकात की.
Delhi | Punjab CM Captain Amarinder Singh arrives at Parliament, to meet three-member AICC panel in LoP Mallikarjun Kharge's office pic.twitter.com/ZlGp1twxJG
— ANI (@ANI) June 22, 2021
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरिंदर सिंह के साथ एआईसीसी की बैठक में पंजाब कांग्रेस के पुनर्गठन सहित राज्य की कांग्रेस इकाई में लंबित मुद्दों को हल करने के लिए भी चर्चा होगी. लंबित मुद्दों में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का मुद्दा भी शामिल है, जो एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मुखर हो गए हैं.
असंतुष्ट नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद बैठक का महत्व बढ़ गया है. सिद्धू ने कथित तौर पर कहा है कि वह चुनाव में इस्तेमाल होने वाले शो पीस नहीं हैं. पंजाब इकाई में गुटबाजी को हल करने के लिए गठित कांग्रेस पैनल ने 10 जून को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी.
बताया जा रहा है कि पैनल ने मुख्यमंत्री को हटाने की सिफारिश नहीं की है और कैप्टन अमरिंदर सिंह के अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने की संभावना है. इसके बजाय, पार्टी की राज्य इकाई में कई सुधारों का सुझाव दिया गया है. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू का भाग्य अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पंजाब कैबिनेट में उनकी वापसी होने की उम्मीद है. (एजेंसी इनपुट के साथ)