Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की हत्या पर केंद्र सरकार संख्त, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले-भारतीय संस्कृति पटाखे खिलाने और मारने की नहीं है
केंद्र की मोदी सरकार ने केरल में एक गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज बयान देते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि जानवरों को पटाखा खिलाया जाए और उनकी हत्या की जाए.
नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने केरल में एक गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावडेकर (Union Environment and Forest Minister Prakash Javadekar) ने आज बयान देते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि जानवरों को पटाखा खिलाया जाए और उनकी हत्या की जाए. उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों के खिलाफ कई कार्रवाई की जाएगी. यह हैवानियत भरा मामला केरल (Kerala) से सामने आया है जहां मलप्पुरम जिले में 27 मई को एक गर्भवती भूखी हथिनी भोजन की तलाश में जंगल के बाहर आ गई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसे अनानास में पटाखे भरकर खिला दिया जिसके कारण कुछ समय में उसके पेट के अंदर पटाखे फटने लगे. इससे हथिनी के मुंह और जीभ में कई जख्म हो गए. बाद में उसकी मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रकाश जावडेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने केरल में हथिनी की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले की सही जांच और दोषियों को पकड़ने में हम कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि पटाखों को खिलाया जाए और जान ली जाए. इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यह भी पढ़ें-Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की मौत पर बोले CM पिनराई, आरोपियों के खिलाफ होगी ठोस कार्रवाई
ANI का ट्वीट-
वहीं इस पुरे मामले पर केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा है कि जो गर्भवती हथिनी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वन विभाग मसले की जांच कर रहा है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.