Punjab: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ करेंगे काम, प्रधान सलाहकार हुए नियुक्त
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रशांत किशोर (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार है. चुनाव में जीत को लेकर ममता बनर्जी ने सलाहकार के रूप में उन्हें नियुक्त किया है. टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार बनने के बाद प्रशांत किशोर ममता बनर्जी की पार्टी की जीत के लिए रणनीति भी तैयार कर रहे हैं. वहीं प्रशांत किशोर जल्द ही ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार के साथ ही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भी काम करेंगे. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने उन्हें प्रधान सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया हैं.

प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त करने के बाद अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं . वहीं प्रशांत किशोर का सीएम अमरिंदर सिंह का प्रधान सलाहकार नियुक्त करने का फैसला लोग अगले साल में राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर देखा जा रहा है. क्योंकि राज्य में 2022 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने BJP खेमे में लगाई सेंध, सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल TMC में शामिल

बता दें कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के साथ ही  तमिलनाडु में डीएमके के चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही है. इससे पहले प्रशांत किशोर पीएम मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी के लिए काम कर चुके हैं.