नई दिल्ली, 11 दिसंबर. देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee Birth Anniversary) की आज जयंती है. प्रणब दा जा जन्म 11 दिसंबर 1935 को हुआ था. इसी वर्ष कोरोना महामारी के दौरान 31 अगस्त को उनका निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी साल 2012 से लेकर 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे. साल 2019 में प्रणब दा को भारत रत्न से भी नवाजा गया था. प्रणब दा की जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Union Minister Nitin Gadkari), गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें याद किया.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, आदरणीय स्व. प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर कोटिश: नमन! आपने विपरीत परिस्थितियों में भी राजनीति के उच्च आदर्शों को सदैव अक्षुण्ण बनाये रखा. आपके प्रगतिशील विचार और आदर्श जीवन युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे. यह भी पढ़ें-RIP Pranab Mukherjee: प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में 7 दिन का राजकीय शोक, राष्ट्रपति भवन और संसद में आधा झुका रहेगा तिरंगा
शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, आदरणीय स्व. #PranabMukherjee की जयंती पर कोटिश: नमन!
आपने विपरीत परिस्थितियों में भी राजनीति के उच्च आदर्शों को सदैव अक्षुण्ण बनाये रखा।
आपके प्रगतिशील विचार और आदर्श जीवन युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। pic.twitter.com/DC4NaQEG6L
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 11, 2020
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट किया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. राजनीति से परे प्रणब दा का व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा.
Remembering former President of India Late Pranab Mukherjee ji on his birth anniversary. Pranab da’s personality beyond politics will always be remembered.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 11, 2020
नितिन गड़करी का ट्वीट-
Remembering former President of India Late Pranab Mukherjee ji on his birth anniversary. Pranab da’s personality beyond politics will always be remembered.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 11, 2020
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन.
गिरिराज सिंह का ट्वीट-
पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। pic.twitter.com/mMtWFiUehY
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 11, 2020
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट-
My humble tributes to the former President of India, Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee on his birth anniversary. His life was dedicated to the service of the nation. His commitment towards constitutional values & nation’s progress would remain an inspiration.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 11, 2020
सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत रत्न से सम्मानित भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ. स्व. श्री मुखर्जी ने अनेक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक पदों को सुशोभित करते हुए देश के विकास में जो अमूल्य योगदान दिया, वो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.
सचिन पायलट का ट्वीट-
भारत रत्न से सम्मानित भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।
स्व. श्री मुखर्जी ने अनेक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक पदों को सुशोभित करते हुए देश के विकास में जो अमूल्य योगदान दिया, वो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। pic.twitter.com/B4aqOjyL8r
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 11, 2020
प्रणब मुखर्जी का जन्म बंगाल के बीरभूम जिले के मिराटी में हुआ था. उन्होंने इतिहास विषय में एमए, राजनीतिक विज्ञान में एमए किया था. इसके साथ एमएलबी भी किया था. उन्होंने अपनी पढाई विद्यासागर कॉलेज सूरी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल से पूरी की थी.