Pranab Mukherjee Birth Anniversary: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती आज, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गड़करी सहित इन नताओं ने ट्वीट कर किया याद
नितिन गड़करी, दिवंगत प्रणब मुखर्जी और शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 11 दिसंबर. देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee Birth Anniversary) की आज जयंती है. प्रणब दा जा जन्म 11 दिसंबर 1935 को हुआ था. इसी वर्ष कोरोना महामारी के दौरान 31 अगस्त को उनका निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी साल 2012 से लेकर 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे. साल 2019 में प्रणब दा को भारत रत्न से भी नवाजा गया था. प्रणब दा की जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Union Minister Nitin Gadkari), गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें याद किया.

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, आदरणीय स्व. प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर कोटिश: नमन! आपने विपरीत परिस्थितियों में भी राजनीति के उच्च आदर्शों को सदैव अक्षुण्ण बनाये रखा. आपके प्रगतिशील विचार और आदर्श जीवन युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे. यह भी पढ़ें-RIP Pranab Mukherjee: प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में 7 दिन का राजकीय शोक, राष्ट्रपति भवन और संसद में आधा झुका रहेगा तिरंगा

शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट किया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. राजनीति से परे प्रणब दा का व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा.

नितिन गड़करी का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन.

गिरिराज सिंह का ट्वीट-

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट-

सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत रत्न से सम्मानित भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ. स्व. श्री मुखर्जी ने अनेक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक पदों को सुशोभित करते हुए देश के विकास में जो अमूल्य योगदान दिया, वो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.

सचिन पायलट का ट्वीट-

प्रणब मुखर्जी का जन्म बंगाल के बीरभूम जिले के मिराटी में हुआ था. उन्होंने इतिहास विषय में एमए, राजनीतिक विज्ञान में एमए किया था. इसके साथ एमएलबी भी किया था. उन्होंने अपनी पढाई विद्यासागर कॉलेज सूरी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल से पूरी की थी.