नई दिल्ली, 9 जुलाई: हाल ही में भोपाल (Bhopal) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खुब वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह बास्केटबॉल (Basketball) खेलती हुई नजर आईं थीं. वहीं इस वीडियो के बाद बीजेपी (BJP) सांसद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक शादी के समारोह में नाचती हुईं नजर आ रही हैं.
दरअसल ठाकुर ने गरीबी से परेशान एक मां बाप की दो बेटियों की शादी अपने आवास से कराई है. दोनों युवतियों का नाम चंचल (Chanchal) और संध्या (Sandhya) है. चंचल और संध्या के पिता मजदूरी कर घर का गुजारा करते हैं, लेकिन देश में लॉकडाउन की वजह से मजदूर पिता का घर चलाना भी मुश्किल हो गया था. ऐसे में ठाकुर आगे आकर मजदूर पिता का सहारा बनीं और दोनों लड़कियों का हाथ पिला करवाया.
हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब भी बास्केट बॉल खेलते हुए , बग़ैर सहारे के चलते हुए या इस तरह ख़ुशी से झूमते हुए देखते है तो बड़ी ख़ुशी होती है…? pic.twitter.com/MR01Gumnun
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 7, 2021
यह भी पढ़ें- BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान, गोमूत्र पीने से नहीं होता है फेफड़ों में इंफेक्शन- Video
शादी समारोह के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्हें समारोह में अन्य युवतियों के साथ नाचते हुए भी देखा गया. प्रज्ञा ठाकुर के इस डांस वीडियो पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब भी वह बास्केटबॉल खेलते हुए, बगैर सहारे के चलते हुए या इस तरह खुशी से झूमते हुए देखते है तो बड़ी खुशी होती है…?
बता दें कि नरेंद्र सलूजा ने प्रज्ञा ठाकुर को पहली बार अपना निशाना नहीं बनाया है. इससे पहले भी वह उनके उपर मौका मिलने पर तंज कसने से नहीं चूके हैं. उन्होंने हाल में ठाकुर के बास्केटबॉल वाले वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी ठाकुर को अभी तक व्हील चेयर पर ही देखा था लेकिन आज उन्हें भोपाल में स्टेडियम में बास्केटबॉल पर हाथ आजमाते देखा तो बड़ी खुशी हुई… अभी तक यही पता था कि किसी चोट के कारण वो ठीक से खड़ी और चल फिर भी नही सकती है…? ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखे..'