प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने की महात्मा गांधी के आत्मा की हत्या, पार्टी से निकाले बीजेपी : कैलाश सत्यार्थी
कैलाश सत्यार्थी (Photo Credit- Facebook)

नई दिल्ली:  नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को ''देशभक्त'' बताने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के बयान की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि प्रज्ञा ने महात्मा गांधी की आत्मा की हत्या की है और बीजेपी को उन्हें पार्टी से तत्काल बाहर निकलकर राजधर्म निभाना चाहिए.

सत्यार्थी ने ट्वीट किया, ''गोडसे ने गांधी के शरीर की हत्या की थी, परंतु प्रज्ञा जैसे लोग उनकी आत्मा की हत्या के साथ, अहिंसा,शांति, सहिष्णुता और भारत की आत्मा की हत्या कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''गांधी हर सत्ता और राजनीति से ऊपर हैं.बीजेपी नेतृत्व छोटे से फ़ायदे का मोह छोड़ कर उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल कर राजधर्म निभाए.''

यह भी पढ़ें : नाथूराम गोडसे वाले बयान के बाद कमल हासन बोले- ‘सभी धर्मों में होते हैं आतंकी’

गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने कुछ दिन पहले एक सवाल के जवाब में कहा था कि महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे सबसे बड़े देशभक्त थे और जो लोग उन्हें आतंकवादी कहते हैं, वे अपने गिरेबां में झांककर देखें.