PM Modi Mumbai & UP Visit: पीएम मोदी 10 फरवरी को मुंबई में वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, लखनऊ में UPGIS का करेंगे उद्घाटन

नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. बाद में उसी दिन दोपहर में मोदी मुंबई जाएंगे, जहां वह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Prime Minister Narendra Modi

नई दिल्ली, 8 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. बाद में उसी दिन दोपहर में मोदी मुंबई जाएंगे, जहां वह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये भी पढ़ें- Maharashtra Budget 2023: शिंदे-फडणवीस सरकार 9 मार्च को पेश करेगी राज्य का बजट, जनता को बड़ी उम्मीदें

प्रधानमंत्री दो सड़क परियोजनाओं - सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद मोदी अपनी दिनभर की यात्रा के दौरान मुंबई में अलजमीया-तुस-सैफियाह के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिरडी मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की शुरुआत करने वाले हैं. दोनों ट्रेनों का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है. पीएम मोदी की हरी झंडी मिलने के बाद अब मुंबई से तीन वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी.

मुंबई में ड्रोन और  गुब्बारों पर प्रतिबंध

मुंबई पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर यहां 10 फरवरी को सुरक्षा कारणों से ड्रोन, पैराग्लाइडर, सभी तरह के गुब्बारे और रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

आदेश मुताबिक, हवाई अड्डा, कोलाबा, माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग, एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) और अंधेरी पुलिस थाना क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, सभी तरह के गुब्बारे, रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान उड़ाने की अनुमति नहीं होगी.

Share Now

\