प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज, वृक्षारोपण और बीजेपी के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत
पीएम नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार सरकार बनने के बाद वाराणसी का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 6 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. बताना चाहते है कि पहली मोदी सरकार में वाराणसी के ही गंगा किनारे से पीएम नरेंद्र मोदी ने फावड़ा चलाकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत योजना की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार सरकार बनने के बाद वाराणसी का दौरा करेंगे. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक (Ram Naik) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे के साथ वाराणसी हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे. बताना चाहते है कि पहली मोदी सरकार (Modi Govt) में वाराणसी के ही गंगा किनारे से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फावड़ा चलाकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत योजना की शुरुआत की थी.
इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) स्वच्छ भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण करके देश भर में एक नई अलख जगाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) वाराणसी में लोगों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता दिलाकर देशव्यापी सदस्यता अभियान की भी शुरुआत करेंगे. यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में बीजेपी सदस्यता अभियान का करेंगे आगाज
मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया, “यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा. यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा.” उन्होंने कहा, “हमारी प्रेरणा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा. मैं इस अभियान में काशी में शामिल रहूंगा.”
मोदी सरकार 2.0 में देश की बागडोर संभालने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के वोटरों का धन्यवाद करने पीएम मोदी 27 मई को आए थे. लेकिन उस वक्त उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ली थी. जानकारी के अनुसार इस बार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी में लगभग चार घंटे बिताएंगे. यह भी पढ़े-पीएम मोदी सोमवार को जाएंगे वाराणसी, जीत को लेकर मतदाताओं के प्रति करेंगे आभार व्यक्त
पीएम मोदी (PM Modi) 6 जुलाई को वाराणसी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेंगे. यहां मोदी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की यह मूर्ति 18 मीटर ऊंची है. इस मूर्ति को बनाने में 4 महीने का समय लगा.
मूर्ति अनावरण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी के पंचकोशी रोड पर स्थित हरहुआ के प्राथमिक स्कूल पहुंचकर पौधरोपण करेंगे.
इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) को भी संबोधित करेंगे. इस अंतिम पड़ाव के बाद पीएम मोदी (PM Modi) लगभग 1 बजकर 5 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचकर इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के विशेष विमान से लगभग 2 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएंगे.