अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पीएम मोदी ने मंत्रियों को दी सलाह- अनावश्यक बयानबाजी से बचें, सौहार्द बनाए रखें
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से इस मुद्दे पर अनावश्यक बयान देने से बचने और देश में सौहार्द बनाए रखने को कहा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मंत्रिपरिषद की एक बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है इसलिए देश में सौहार्द बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है.
अयोध्या (Ayodhya) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने मंत्रियों (Ministers) से इस मुद्दे पर अनावश्यक बयान देने से बचने और देश में सौहार्द (Harmony) बनाए रखने को कहा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली (New Delhi) में मंत्रिपरिषद की एक बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है इसलिए देश में सौहार्द बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है. पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर अनावश्यक बयानबाजी से बचने को कहा.
इससे पहले पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर (रविवार) को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में इस बात को याद किया कि 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) का फैसला आने से पहले जब समाज में दरार पैदा करने के प्रयास किए गये तो कैसे राजनीतिक दलों और समाज के अन्य लोगों ने एकजुटता को बनाये रखने के लिए परिपक्व भूमिका निभायी. यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: नरेंद्र मोदी ने अयोध्या विवाद मामले पर फैसला आने से पहले साल 2010 को किया याद.
उन्होंने कहा था कि यह इस बात की मिसाल है कि कैसे एकजुट स्वर से देश को मजबूत किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले (Ram Janmabhoomi-Babri Masjid Land Dispute Case) में सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने की संभावना है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने से पहले इस मामले में फैसला सुना सकते हैं.
भाषा इनपुट