PM Narendra Modi ने कहा- 72 घंटों में ही केस की पहचान कर लें, तो संक्रमण काफी हद तक धीमा हो जाता है

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानि आज ट्वीट करते हुए कहा कि, ' होम क्वारंटाइन की व्यवस्था इसी वजह से आज इतने अच्छे तरीके से लागू की जा पा रही है. एक्सपर्ट्स अब ये कह रहे हैं कि अगर हम शुरुआत के 72 घंटों में ही केस की पहचान कर लें, तो ये संक्रमण काफी हद तक धीमा हो जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits- ANI)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार यानि आज ट्वीट करते हुए कहा कि, ' होम क्वारंटाइन की व्यवस्था इसी वजह से आज इतने अच्छे तरीके से लागू की जा पा रही है. एक्सपर्ट्स अब ये कह रहे हैं कि अगर हम शुरुआत के 72 घंटों में ही केस की पहचान कर लें, तो ये संक्रमण काफी हद तक धीमा हो जाता है. इससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा शुरू की. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुरू हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए.

ये बैठक इसलिए महत्व रखती है कि ये सभी राज्य ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाले हैं और इनमें कोरोना संक्रमित लोगों की अच्छी खासी तादाद है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे. कोरोना महामारी ने जब से भारत में कदम रखा है तब से लेकर प्रधानमंत्री की राज्यों के साथ यह सातवीं बैठक रही.

यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे थे 50 करोड़ रुपये? जाने खबर की पूरी सच्चाई

बता दें कि देश में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. देश में आज यह आंकड़ा 53,601 रहा. देश में पिछले चार दिन से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को सामने आए 53,601 नए मरीजों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई है.

Share Now

\