इमरान के परमाणु हमले की धमकी के बीच पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल कर भारत पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बियारित्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद मंगलवार को भारत लौटे. कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी ने ऐसा ट्रंप कार्ड चला कि पाकिस्तान बौखला उठा और प्रधानमंत्री इमरान खान परमाणु बम की धमकी देने लगे. इसके बावजूद पीएम मोदी पाकिस्तान के एयरस्पेस से ही स्वदेश लौटे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्रांस के बियारित्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद मंगलवार को भारत (India) लौटे. कश्मीर (Kashmir) मुद्दे पर पीएम मोदी ने ऐसा ट्रंप कार्ड चला कि पाकिस्तान (Pakistan) बौखला उठा और प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) परमाणु बम की धमकी देने लगे. आज तक की खबर के मुताबिक, इसके बावजूद पीएम मोदी पाकिस्तान के एयरस्पेस से ही स्वदेश लौटे हैं. मालूम हो कि पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों ने मोदी की रविवार और सोमवार को हुए सम्मेलन में शिरकत के लिए निजी तौर पर आमंत्रित किया था.
सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने ट्रंप से मुलाकात की और कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष द्वारा मध्यस्थता की किसी भी गुंजाइश को खारिज करते हुए कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय स्तर पर मुद्दों पर चर्चा कर समाधान निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा, “हम किसी तीसरे देश को कष्ट नही देना चाहते.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के बीच रविवार को जलवायु परिवर्तन समेत परस्पर हित के विभिन्न विषयों पर ‘‘सार्थक चर्चा’’ हुई.
प्रधानमंत्री ने जी-7 सम्मेलन में पर्यवारण पर अपने संबोधन में एकल उपयोग प्लास्टिक को खत्म करने, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा के उपयोग और स्थायी भविष्य के लिए वनस्पतियों और जीवों की रक्षा करने की दिशा में भारत की ओर से बड़े पैमाने पर किये जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया. मोदी तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के दौरे के बाद मनामा से बियारित्ज पहुंचे थे. उन्होंने बहरीन की राजधानी मनामा में खाड़ी क्षेत्र के सबसे प्राचीन श्रीनाथजी मंदिर में पूचा-अर्चना की. यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा-भारत और PAK के सभी मुद्दे द्विपक्षीय, किसी तीसरे की जरूरत नहीं
प्रधानमंत्री ने मनामा में 200 साल पुराने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर के पुनर्विकास की 42 लाख अमेरिकी डॉलर की परियोजना का शुभारंभ किया. मोदी को संयुक्त अरब अमीरात और भारत के संबंधों को बढ़ावा देने में योगदान के लिये यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ से नवाजा गया.
भाषा इनपुट