लोकसभा चुनाव 2019: सर्वसम्मति से NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं सभी सहयोगियों और सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सर्वसम्मति से एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को देश का नया प्रधानमंत्री चुना.

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक के दौरान शनिवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एनडीए (NDA) के संसदीय दल का नेता चुना गया. अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और एनडीए के सहयोगी नेताओं ने इसका समर्थन किया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि मैं सभी सहयोगियों और सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सर्वसम्मति से एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को देश का नया प्रधानमंत्री चुना. इससे पहले नरेंद्र मोदी को बीजेपी के संसदीय दल का नेता चुना गया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

एनडीए की बैठक में मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi), नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान 542 सीटों पर हुए मतदान के बाद लगभग दो दिन तक चली मतगणना के बाद शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिए गए. चुनाव नीतजों के आधार पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने 303 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी की सीटों की संख्या 303 होने के साथ ही उसके सहयोगी दलों के साथ एनडीए (NDA) गठबंधन 350 सीटों के पार पहुंच गया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: बीजेपी को यूपी और बिहार में गठबंधन से हुआ फायदा, 120 में से 102 सीटों पर जमाया कब्जा

देखें वीडियो-

बहरहाल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद पार्टी की गुजरात इकाई रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन करेगी. चुनाव नतीजे आने के बाद अपने गृह राज्य की प्रथम यात्रा के दौरान पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से अहमदाबाद में उनके आवास पर आशीर्वाद लेंगे.

Share Now

\