Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- अभी भी पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच हैं अच्छे संबंध

संजय राउत ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री के साथ अभी भी अच्छे और मजबूत संबंध हैं. राजनीति एक अलग बात है. राउत ने यह बात दिल्ली में पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात के करीब तीन हफ्तों के बाद यह बात कही हैं.

Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- अभी भी पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच हैं अच्छे संबंध
पीएम मोदी व उद्धव ठाकरे (Photo Credits PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच रिश्ते अच्छे भले ही ना तो लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और पीएम मोदी (PM Modi) के साथ संबंध आज भी अच्छे हैं. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान से तो यही लगा रहा है. राउत ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री के साथ अभी भी अच्छे और मजबूत संबंध हैं. राजनीति एक अलग बात है. राउत ने दिल्ली में पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात के करीब तीन हप्तों के बाद यह बात कही हैं.

दरअसल सीएम उद्धव ठाकरे जब दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने गए थे. उस समय अलग से दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट बात हुई थी. उनके उस मुलाकात को लेकर क्या मायने निकाले जाएं संजय राउत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ये कयास नहीं लगाए जाने चाहिए कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी शिवसेना के साथ आएगी. हमारी रास्ते अलग अलग हैं. लेकिन ठाकरे परिवार और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच अभी भी अच्छे संबंध हैं. राजनीति अलग बात है, लेकिन व्यक्तिगत संबंध मजबूत हैं. यह भी पढ़े: Uddhav Thackeray Meets PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी से अलग से मुलाकात पर उद्धव ठाकरे बोले- मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था

शिवसेना नेता राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा, शरद पवार को देखिए, यह महाराष्ट्र की परंपरा है. हम ऐसे लोग हैं जो रिश्तों को बरकरार रखते हैं.

बता दें कि 8 जून को सीएम उद्धव ठाकरे दिल्ली में राज्य की समस्याओं और मराठा आरक्षण को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी. उस वक्त उनके साथ सरकार के दूसरे मंत्री भी थे, लेकिन बाद में ठाकरे की पीएम मोदी के साथ अकेले में मुलाकात की थी. जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात राज्य सरकार के भविष्य पर भी असर डाल सकती है. हालांकि बाद में शिवसेना की तरफ से कहा गया कि महाराष्ट्र की तीन दलों की महा विकास अघाड़ी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.


संबंधित खबरें

पुणे में पत्रकार पर जानलेवा हमला; महिला रिपोर्टर स्नेहा बर्वे को डंडे से पीटा, कांग्रेस ने फडणवीस सरकार को घेरा

Air India का बड़ा ऐलान, 1 अगस्त से फिर शुरू होंगी कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लगाया था सेफ्टी पॉज

Kal Ka Mausam, 16 July 2025: यूपी, बिहार से राजस्थान, महाराष्ट्र तक भारी बारिश; जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Buses for Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी में कोंकण जानेवाले लोगों के लिए खुशखबरी! 5 हजार से ज्यादा बसेस चलेगी

\