PM मोदी फिर वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव! 100 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है BJP: सूत्र

सूत्रों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. नरेंद्र मोदी के नाम पर औपचारिक चर्चा हुई.

Pm modi credit- ANI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की इसी सिलसिले में 29 फरवरी को बैठक हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी हो सकती है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत लगभग 80 से 100 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे. इसमें कुछ अन्य बड़े चेहरे भी हो सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. नरेंद्र मोदी के नाम पर औपचारिक चर्चा हुई. यूपी भाजपा द्वारा पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा गया. उत्तर प्रदेश की हारी हुई लोकसभा सीटों के लिए तीन-तीन नामों के पैनल पर चर्चा हुई.

भाजपा की यह पहली सूची काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी ने 543 में से 370 लोकसभा सीटें जीतने का बड़ा लक्ष्य रखा है और एनडीए के लिए 400 सीटें सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है.

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

आगे क्या?

भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद चुनाव प्रचार अभियान तेज होने की उम्मीद है. अन्य राजनीतिक दल भी अपनी रणनीति तैयार करेंगे. अगले कुछ महीनों में भारतीय राजनीति में काफी हलचल होने की संभावना है.

Share Now

\