पीएम नरेंद्र मोदी को United Nations ने दिया सबसे बड़ा सम्मान, जानिए कौन-सा है यह अवॉर्ड
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी स्थायी विकास एवं जलवायु बदलाव के क्षेत्र में अनुकरणीय नेतृत्व और सकारात्मक कदम उठाने के कारण ये पुरस्कार दिया जाएगा.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैम्पियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ से सम्मानित किया. पर्यावरण के क्षेत्र में इसे सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है. एक विशेष कार्यक्रम में पीएम मोदी को यह सम्मान दिया गया . इस सम्मान का ऐलान 26 सितंबर को यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) के 73वें सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में किया गया था. इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आज दिल्ली में विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान 'चैम्पियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड' से सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी स्थायी विकास एवं जलवायु बदलाव के क्षेत्र में अनुकरणीय नेतृत्व और सकारात्मक कदम उठाने के कारण ये पुरस्कार दिया गया. यह भी पढ़े-PM नरेंद्र मोदी को United Nations ने दिया सबसे बड़ा सम्मान, जानें कौन-सा है यह अवार्ड
बता दें कि चैंपियंस ऑफ अर्थ पुरस्कार की शुरुआत 13 वर्ष पहले की गई थी. यह पुरस्कार सरकार में शामिल नेताओं के अलावा सिविल सोसायटी और प्राइवेट सेक्टर के ऐसे लोगों और संस्थाओं को दिया जाता है जिन्होंने अपने कामों के जरिए पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डाला होता है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी को सतत विकास, जलवायु परिवर्तन पर अपने अनुकरणीय नेतृत्व और सकारात्मक कदम उठाने को लेकर 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. मोदी को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के नेतृत्व और 2022 तक भारत को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने के संकल्प को लेकर 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड के लिए चुना गया है. उन्हें नीति नेतृत्व श्रेणी के तहत यह अवॉर्ड मिला है.